Advertisement

सोशल मीडिया पर फैली उमर अकमल की मौत की खबर!

उमर अकमल ने ट्वीट कर बताया कि वो सुरक्षित हैं

सोशल मीडिया पर फैली उमर अकमल की मौत की खबर!
Updated: November 28, 2017 6:01 PM IST | Edited By: Anoop Singh

उमर अकमल © Getty Images उमर अकमल © Getty Images

पाकिस्तान के लाहौर में इन दिनों खूब हिंसा जारी है और वहां का माहौल काफी तनावग्रस्त है। इसी बीच एक बेहद ही भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके मुताबिक पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल की हिंसा के दौरान मौत हो गई। मगर अब खुद उमर अकमल ने ट्वीट कर इस खबर को गलत बताया है। उमर अकमल ने ट्वीट किया, 'अलहमदुल्लिाह मैं लाहौर में पूरी तरह सुरक्षित हूं, सोशल मीडिया पर वायरल खबर गलत है। और इंशाअल्लाह मैं नेशनल टी20 कप के सेमीफाइनल में खेलूंगा।'

आपको बता दें एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसकी शक्ल बिलकुल उमर अकमल जैसी है। वैसे ये माना जा रहा है कि किसी ने उमर अकमल की तस्वीर को फोटोशॉप कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उमर अकमल की फर्जी तस्वीर वायरल होने के बाद कई क्रिकेट फैंस ने इसे रीट्वीट करना शुरू कर दिया और सभी ये सवाल पूछने लगे कि क्या सच में उमर अकमल लाहौर हिंसा का शिकार हो गए हैं? हालांकि कुछ लोगों ने उमर अकमल की इस फर्जी तस्वीर का मजाक भी बनाया। एक शख्स ने तो यहां तक लिख दिया कि पाकिस्तान की ऐसी किस्मत कहां कि उमर अकमल गुजर जाएं!

And Insha Allah I will join #National20cup2017 #Semifinale

— Umar Akmal (@Umar96Akmal) November 27, 2017

 

— Abdul Razaq (@AbdulRa03285239) November 28, 2017

 

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/mitchell-starc-wants-to-bowl-160-kmh-in-2nd-ashes-test-663904"][/link-to-post]

नेशनल टी20 कप का कार्यक्रम बदला

लाहौर में हिंसा के बाद पीसीबी ने नेशनल टी20 कप के सेमीफाइनल और फाइनल के नए कार्यक्रम का ऐलान किया है। नए कार्यक्रम क मुताबिक सेमीफाइल 29 नवंबर को रावलपिंडी में खेले जाएंगे। वहीं फाइनल रावलपिंडी में ही 30 नवंबर को होगा। पहले सेमीफाइनल में लाहौर व्हाइट्स का मुकाबला फैसलाबाद से होगा। दूसरा सेमीफाइनल लाहौर ब्लूज़ और फाटा रीजन के बीच खेला जाएगा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement