Advertisement

‘Mother From Another Brother’ कैप्शन लिखकर बुरे फंसे पाक विकेटकीपर उमर अकमल, हुए जमकर ट्रोल

‘Mother From Another Brother’ कैप्शन लिखकर बुरे फंसे पाक विकेटकीपर उमर अकमल, हुए जमकर ट्रोल

29 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज उमर अकमल हाल में फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे.

Updated: February 19, 2020 6:50 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल बुधवार को अपने ऑफिशियल टिवटर अकाउंट से एक फोटो अपलोड करने के साथ ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. 29 वर्षीय उमर ने जो फोटो पोस्ट की उसमें उनके साथ हमवतन पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक भी दिख रहे हैं. अकमल ने इस फोटो का कैप्शन लिखा, ' मदर फ्रॉम एनोदर ब्रदर.' जबकि वास्तव में 'ब्रदर फ्रॉम एनोदर मदर' होना चाहिए.

जब बाद में उमर को अपनी गलतियों का पता चला तो उन्होंने फौरन इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और ट्रोलर्स उनके इस फोटो की स्क्रीन शॉट ले चुके थे.

— Arun Arora (@Arun2981) February 19, 2020

I’m not edition. I’m a special limited.” pic.twitter.com/Eu74Al0HxH

— Tweet Chor (@Pagal_aurat) February 19, 2020

If I am very bad

— Abhishekk Saraswat (@jr_saraswat) February 19, 2020

Me small baby and myself with me.#UmarAkmalQuote pic.twitter.com/5MrjYDQSDl

— Chowkidaar Styx ツ (@Aawarahu_) February 19, 2020

Brother from another father.. #UmarAkmalQuote pic.twitter.com/il1X8nzP2E

— #Pritam Kataria?? (@PritamKataria7) February 19, 2020

— PAVANPUTRA (@PavanPutra84) February 19, 2020

हाल में उमर पर फिटनेस टेस्ट के दौरान स्टाफ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था जब वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने शर्ट उतारकर ट्रेनर से पूछा कि बताओ कहां से मैं मोटा हूं. उमर अकमल ने पाकिस्तान की ओर से 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 1003 रन दर्ज हैं जबकि वनडे में 3194 रन वहीं टी20  में 1690 रन हैं.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement