BCCIIPL में अपनी रफ्तार से सनसनी मचाने वाले उमरान मलिक को आखिरकार टीम इंडिया की ओर से डेब्यू करने का मौका मिल गया। उमरान मलिक आयरलैंड के खिलाफ पहले T20I में शिरकत कर रहे हैं। उमरान को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू कैप सौंपी। इस तरह उमरान भारत की ओर से T20I में डेब्यू करने वाले 98वें खिलाड़ी बन गए।
भारतीय कप्तान हॉर्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, विकेटकीपिंग का जिम्मा दिनेश कार्तिक संभालेंगे।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (WK), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (WK), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट