नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उमरान मलिक को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कई जानकार उमरान को भारतीय टीम का हिस्सा बनाने की वकालत कर रहे हैं। हालांकि शास्त्री का कहना है कि उमरान को इतने बड़े इवेंट में मौका देना अभी जल्दबाजी होगी। पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि उमरान को धीरे-धीरे तैयार करना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के इस पेसर ने आईपीएल में अपनी रफ्तार से काफी लोगों के दिल जीते। इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। हालांकि उन्हें दिल्ली में गुरुवार (9 जून) को खेले गए मुकाबले के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। भारतीय टीम को उस मुकाबले में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
शास्त्री ने ईएसीपएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, ‘नहीं, टी20 के लिए अभी नहीं। उन्हें संवारिए। अपनी टीम के साथ ले जाइए। अगर करना ही है तो उन्हें सफेद गेंद से क्रिकेट खिलाने की शुरुआत कीजिए। यानी 50 ओवर का फॉर्मेट, यहां तक कि लाल गेंद से भी। उन्हें लाल गेंद से ग्रूम कीजिए और देखिए वह कैसा खेल रहे हैं।’
उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बहुत अच्छा खेल दिखाया। आईपीएल 2022 में उन्होंने लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक की रफ्तार गेंदबाजी की। 14 मैचों में उन्होंने 22 विकेट भी लिए। उन्होने तीन बार मैच में चार विकेट और एक बार पांच विकेट भी लिए।