×

ऋषभ पंत की फैन पर नाराज हुईं उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर लगाई लताड़

उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए फैन पर सवाल उठाए हैं. कई फैंस ने उनका साथ दिया है.

नई दिल्ली: उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में हैं. अकसर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ उनका नाम जोड़कर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. जब भी स्टेडियम में होतीं और पंत बल्लेबाजी कर रहे होते तो रौतेला सोशल मीडिया में निशाने पर होतीं. एक फैन प्लेकार्ड पकड़े नजर आईं जिस पर उर्वशी भड़क गईं.

बीते साल दिसंबर में ऋषभ पंत एक बड़ी कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे तब उनकी कार का ऐक्सिडेंट हो गया था. इसके बाद वह काफी समय तक अस्पताल में रहे. पंत की कई सर्जरी हो चुकी हैं और अभी रीहैब से गुजर रहे हैं. इसी चोट के चलते पंत आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुके हैं. और उनका इस साल होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप में खेलना भी संदिग्ध है.

इस बीच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर हुए मुकाबले में पंत स्टेडियम पर पहुंचे थे. यह दिल्ली का इस सीजन में पहला घरेलू मैच था.

Urvashi Rautela, Rishabh Pant, Urvashi Rautela Instagram, Delhi Capitals, DC vs GT, Gujarat Titans, IPL 2023, Rishabh Pant Accident
Urvashi Rautela, Rishabh Pant (Image Source: Twitter)

उर्वशी ने इस मैच की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. इसमें एक महिला फैन के हाथों में प्लेकार्ड था जिस पर लिखा था- ‘ईश्वर का शुक्र है कि उर्वशी यहां नहीं हैं.’ इस तस्वीर में ऋषभ पंत की एक क्रॉप्ड तस्वीर भी नजर आ रही है. इस प्लेकार्ड पर उर्वशी ने कॉमेंट किया है. उर्वशी ने इस मेसेज के पीछे का मकसद पूछते हुए कॉमेंट किया है, ‘क्यों’?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)


कई यूजर्स ने इस पर कॉमेंट किए हैं. कुछ लोगों ने उर्वशी का समर्थन भी किया है. एक यूजर ने कॉमेंट किया है- ‘ऋषभ भाई हमेशा हमारे देश के हीरों हैं लेकिन प्लीज इस बात को याद रखिए कि उर्वशी रौतेले भी वह हैं जिन्होंने दो खिताब जीते हैं. ‘

trending this week