भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में किया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार पंत की हालत खतरे से बाहर है, वहीं बीसीसीआई ने भी पंत की चोट को लेकर अपडेट जारी किया है. वहीं इन सबके बीच अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री दुआ करती नजर आ रही है.
रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं. हालांकि उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने ऋषभ पंत का नाम नहीं लिखा है, लेकिन ह्वाइट हार्ट और बर्ड इमोजी के साथ लिखा ‘दुआ कर रही हूं. उन्होंने हैशटैग में लव भी लिखा है. सोशल मीडिया यूजर्स हालांकि इस पोस्ट को ऋषभ पंत से जोड़ रहे हैं और कुछ लोगों ने अभिनेत्री पर निशाना भी साधा है.
उर्वशी रौतेला के इस पोस्ट पर यूजर्स का कहना है कि एक तरफ क्रिकेटर ऋषभ पंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और इसे सजने की पड़ी है. हालांकि कई यूजर्स दोनों के रिलेशनशिप को लेकर बात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
पंत के ललाट में दो कट, कलाई, घुटना, टखने और पैर के अंगूठे में भी चोट, BCCI ने दिया अपडेट
बता दें कि पंत और उर्वशी रौतेला के कथित रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा देखने को मिलती है. दोनों एक दूसरे का बिना नाम लिए कई पोस्ट कर चुके हैं. उर्वशी रौतेला ने RP नाम का सहारा लेकर कई पोस्ट की थी, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था.