×

चेन्नई की जीत के बाद झूम उठे वेंकटेश अय्यर और मुरली विजय, वीडियो आया सामने

चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया.

Csk win celebration

Csk win celebration (Photo-twitter)

चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है. आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन बनाने थे, रविंद्र जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. चेन्नई की इस जीत के बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस झूम उठे. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय और आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर भी इस जीत के बाद झूमते नजर आ रहे हैं.

मुरली विजय और वेंकटेश अय्यर स्टार स्पोर्ट्स तमिल के लिए कमेंट्री कर रहे थे, मैच के आखिरी के क्षणों में वेंकटेश अय्यर मैच देखते नहीं नजर आ रहे हैं, वहीं जब रविंद्र जडेजा चौका लगा देते हैं, उसके बाद वह जीत को सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. वहीं इसी बीच मुरली विजय भी झूमते नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो रहा है.

इस मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन के 46 गेंद में 97 रन की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए थे, बारिश की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स को 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने आखिरी बॉल पर हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया.

trending this week