Advertisement
वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का एलान
विशाखापट्टनम के 37 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की तरफ से वनडे में जो 11 पारियां खेली उनमें उन्होंने 218 रन बनाए
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और आंध्र प्रदेश के कप्तान वेणुगोपाल राव ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
आंध्र प्रदेश क्रिकेट संघ ने बयान में कहा, 'आंध्र प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान और भारत की तरफ से 16 वनडे और आईपीएल में 65 मैच खेलने वाले वाई वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।'
विशाखापट्टनम के 37 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत की तरफ से वनडे में जो 11 पारियां खेली उनमें उन्होंने 218 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2005 को दांबुला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। राव ने अपना आखिरी वनडे 23 मई 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बासेटेर में खेला था।
राव ने 121 फर्स्ट क्लास मैचों में 7,081 रन बनाए जिसमें 17 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में वह 2008 से 2014 तक डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले।
COMMENTS