Advertisement

वर्नन फिलेंडर की धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को रिकॉर्ड 492 रनों से हराया। 3-1 से सीरीज की अपने नाम

मोर्न मोर्कल ने क्रिकेट से लिया सन्‍यास। फिलेंडर टेस्‍ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले बने सातवें खिलाड़ी

वर्नन फिलेंडर की धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को रिकॉर्ड 492 रनों से हराया। 3-1 से सीरीज की अपने नाम
Updated: April 3, 2018 7:27 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

दक्षिण अफ्रीका ने वांडर्स स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों से हरा दिया। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने चौथी पारी में आस्ट्रेलिया को 612 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। मेहमान टीम सिर्फ 119 रन ही बना सकी और मैच हार गई। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच के बाद मोर्ने मोर्कल ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास ले लिया है। फॉफ डु प्लेसिस की कप्‍तानी में 48 साल बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्‍ट्रेलिया को हराने में कामयाब हुई है।

यह दक्षिण अफ्रीका की रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की रनों के लिहाज से अभी तक की सबसे बड़ी हार है। वर्नोन फिलेंडर ने मैच की दूसरी पारी में 21 रन देकर छह विकेट लिए। यह उनका खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। फिलेंडर ने इस मैच में टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह सातवें दक्षिण अफ्रीकी हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सके। जोए बर्न्‍स ने 42 रन तो वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब में 24 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 88 रनों के साथ की थी, लेकिन आखिरी दिन मेहमान टीम सिर्फ 16.4 ओवर ही खेल सकी। फिलेंडर के अलावा मोर्ने मोर्केल ने दो विकेट लिए। केशव महाराज को एक सफलता मिली। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 221 रन ही बना सकी थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 344 रनों पर घोषित कर दी ऑस्ट्रेलिया को विशाल लक्ष्य दिया था।

इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ, पूर्व उपकप्‍तान डेविड वार्नर और बल्‍लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने हिस्‍सा नहीं लिया। बॉल टेंपरिंग में नाम आने के बाद स्मिथ, वार्नर पर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने एक साल का बैन लगाया है, जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया गया है। आईपीएल में भी इन खिलाड़ियों के खेलने पर बीसीसीआई बैन लगा चुका है।

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement