न्यूजीलैंड के अचानक दौरा रद्द करने से निराश हैं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को सुरक्षा खतरे का हवाला देकर पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है।

न्यूजीलैंड के अचानक दौरा रद्द करने से निराश हैं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम
Updated: September 18, 2021 10:32 AM IST | Edited By: India.com Staff

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) न्यूजीलैंड (New Zealand) के सुरक्षा खतरे का हवाला देकर दौरा रद्द करने की वजह से बेहद निराश हैं। न्यूजीलैंड ने बिना कोई गेंद खेले पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया।

गौरतलब है कि 18 साल में ये न्यूजीलैंड टीम का पहला पाकिस्तान दौरा था जिसमें तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज शामिल थी। कोविड-19 खतरे को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज के लिए 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई थी।

आजम ने शुक्रवार की घटनाओं पर निराशा जतायी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीरीज के अचानक रद्द होने से बेहद निराश हूं, ये लाखों पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के लिए मुस्कान वापस ला सकता था। मुझे हमारी सुरक्षा एजेंसियों की क्षमताओं और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है। वे हमारा गौरव हैं और हमेशा रहेंगे। पाकिस्तान जिंदाबाद।’’

वहीं शोएब अख्तर ने गुस्से में कहा, ‘‘न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या कर दी।’’ अख्तर ने कहा कि न्यूजीलैंड को याद रखना चाहिए था कि ‘‘क्राइस्टचर्च हमले में नौ पाकिस्तानी मारे गये थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान तब न्यूजीलैंड के साथ मजबूती से खड़ा रहा। पाकिस्तान ने कोविड-19 की खराब परिस्थितियों में न्यूजीलैंड का दौरा किया जबकि उस दौरे पर न्यूजीलैंड अधिकारियों ने इतना खराब व्यवहार किया था।’’

लगातार दो ट्वीट में अख्तर ने लिखा, ‘‘ये महज असत्यापित खतरा था, इस पर चर्चा की जा सकती थी। प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से बात करके आश्वासन दिया था लेकिन फिर भी इससे इनकार कर दिया गया। पाकिस्तान ने पूरी सुरक्षा के साथ दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की मेजबानी की।’’

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी पीएसएल में खेल चुके हैं। सैमी ने कहा कि उन्हें कभी भी पाकिस्तान असुरक्षित नहीं लगा। सैमी ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सुरक्षा कारणों से श्रृंखला रद्द होने की खबर सुनकर निराश हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले छह सालों से पाकिस्तान में खेल रहा हूं और वहां का दौरा करना सुखद अनुभवों में से एक रहा है। मुझे वहां हमेशा सुरक्षित महसूस हुआ। ये पाकिस्तान के लिए गहरा झटका है।’’

पीएसएल में खेलने वाले पूर्व खिलाड़ी ग्रांट इलियट और शेरफाने रदरफोर्ड ने भी सीरीज रद्द होने पर निराशा व्यक्त की। एक अन्य सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने इसे ‘पूरे देश के लिये दुखद खबर’ करार दिया।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement