VIDEO: लियाम लिविंगस्टोन ने बाउंड्री पर 'सुपरमैन' बन पकड़ा अद्भुत कैच, हर कोई रह गया हैरान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हो रही है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़ एक बार फिर फैंस की वाहवाही बटोर ली है।
दरअसल, पहले बल्लेबाजी कर रही सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका अभिषेक शर्मा के रुप में 11वें ओवर की तीसरी गेंद लगा। अर्शदीप की गेंद पर अभिषेक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे। लिविंगस्टोन ने हवा में उछलते हुए ये शानदार कैच पकड़ा और अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Sunning Catch by Liam Livingston https://t.co/6Tq6wMOkDi
— vanson soral (@VansonSoral) May 22, 2022
इस सीजन पंजाब की टीम भले ही प्लेऑफ तक न पहुंच पाई हो लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी को हैरान कर दिया है। लिविंगस्टोन ने इस बार गेंद और बल्ले के अलावा फील्डिंग से भी कमाल किया है। बता दें, पंजाब ने मेग ऑक्शन में लिविंगस्टोन को 11.5 करोड़ की भारी-भरकम बोली लगाकर खरीदा था।
COMMENTS