Advertisement
VIDEO: 97 रन पर ही शतक का जश्न मनाने लगे अजिंक्य रहाणे
देवधर ट्रॉफी फाइनल में रहाणे की टीम इंडिया सी ने इंडिया बी को 29 रनों से हराया।
भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में इंडिया सी टीम को देवधर ट्रॉफी खिताब जिताया है। रहाणे ने फिरोज शाह कोटला में खेले गए फाइनल मैच में इंडिया बी के खिलाफ 144 रनों की शानदार पारी खेली। रहाणे की इस शानदार पारी के दौरान एक मजेदार वाकया भी हुआ।
रहाणे जब 96 रन बनाकर खेल रहे थे तो शाहबाज नदीम के ओवर में उन्होंने एक रन लिया। जिसके बाद स्टेडियम में लगे मैनुअल स्कोरकार्ड पर उनका स्कोर 100 दिखाया जाने लगा। रहाणे को भी लगा कि उनका शतक पूरा हो गया है, इसलिए उन्होंने फैंस और साथी खिलाड़ियों के लिए बैट हवा में उठाया।
हालांकि उनके साथी खिलाड़ी रैना ने पवेलियन से ही उन्हें इशारा करके बता दिया कि उनका शतक पूरा होने में अभी तीन रन बाकी हैं। जिसके बाद रहाणे ने अपनी गलती समझी औ हंसने लगे। रहाणे ने बल्लेबाजी जारी रखी और अपना शतक पूरा किया। बीसीसीआई ने इस वाकये का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।
देवधर ट्रॉफी के फाइनल मैच में रहाणए के साथ साथ ईशान किशन ने भी 114 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विपक्षी टीम इंडिया बी के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बी 148 रन बनाए लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला सके।
COMMENTS