×

VIDEO: श्रीलंका की जीत से खुशी से उछल पड़ा था नन्हा फैन, अब कप्तान शनाका से मिलने का मिला मौका

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीलंका की जीत के बाद कैसे एक बच्चा खुशी के मारे उछल पड़ता है और अपने पिता को गले लगा लेता है।

Twitter/Sri Lanka

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की, लेकिन मेजबान टीम आखिरी मुकाबला जीतकर श्रीलंकाई क्रिकेट फैन्स के चेहरों पर लंबे समय बाद मुस्कान बिखेरने में कामयाब रही। श्रीलंका ने पल्लेकेले में खेले गए T20I सीरीज के तीसरे मैच में कप्तान दसुन शनाका की नाबाद 54 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी।

इस शानदार जीत के बाद स्टेडियम में बैठे श्रीलंकाई फैन्स खुशी से उछल पड़े और एक-दूसरे को गले लगा लिया जिसका वीडियो श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने अपने ट्विटर पर शेयर किया। शनाका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं अपने लोगों के इन मुस्कुराते चेहरों को देखकर बहुत खुश हूं।”

श्रीलंका की जीत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जीत के बाद कैसे एक बच्चा खुशी के मारे उछल पड़ता है और अपने पिता को गले लगा लेता है। ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि शनाका अपने इस नन्हें फैन्स से मुलाकात करने से खुद को रोक नहीं सके।

श्रीलंका क्रिकेट ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें दसुन शनाका और नन्हें फैन को एक साथ देखा जा सकता है। श्रीलंका क्रिकेट ने लिखा, “इस महीने के सुपर फैन से मिले दसुन शनाका!”

गौरतलब है कि श्रीलंका इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश में मंहगाई का आलम ये है कि खाने-पीने की चीजों के लिए भी लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है। ऐसे में श्रीलंका की इस जीत ने मुश्किलों का सामना कर रहे श्रीलंका के लोगों को लंबे समय बाद खुशी मनाने का एक मौका दे दिया।

trending this week