चेन्नई सुपर किंग्स की झोली में गया IPL 2023 का खिताब. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गुजरात टाइटंस को हराकर 5वीं बार IPL ट्रॉफी जीतने में सफल रही. जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. इस जीत के बाद चेन्नई की टीम ने जमकर जश्न मनाया. चेन्नई के खिलाड़ी जीत की खुशी में स्टेडियम से लेकर होटल तक डांस करते नजर आए.
IPL चैंपियन बनने की खुशी में गेंदबाज दीपक चाहर ने भी जमकर डांस किया जो स्टेडियम से शुरू हुआ और टीम होटल तक जारी रहा. चाहर के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, चेन्नई की टीम IPL ट्रॉफी के साथ जब होटल पहुंची तो उनका स्वागत ढोल बजाकर किया गया. ये नजारा देख चाहर खुद को रोक नहीं सके और ढोल की धुन पर थिरकने लगे. इस दौरान उनकी वाइफ जया भारद्वाज भी मौजूद थी.
दीपक चाहर ने IPL 2023 में चेन्नई की ओर से 10 मैच खेले और 13 विकेट अपने नाम किए. फाइनल में चाहर ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 38 रन खर्च करते हुए 1 विकेट चटकाया. बता दें, साल 2018 में चेन्नई से जुड़ने के बाद से दीपक चाहर का ये तीसरा IPL खिताब है. चाहर ने 2018 और 2021 में भी चेन्नई की टीम का हिस्सा रहते हुए IPL ट्रॉफी उठाई थी.
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 16वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट तुषार पांडे चटकाने में सफल रहे. तुषार ने 16 मैच में 21 विकेट झटके. जडेजा 20 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर रहे. फाइनल के हीरो जडेजा ने 16 मैचों में 20 विकेट अपनी झोली में डाले. मथीशा तीक्ष्णा 19 विकेट के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे.