Advertisement

VIDEO: एक ही गेंद पर रन आउट हुए दो बल्लेबाज; बिग बैश लीग में हुआ ये कारनामा

VIDEO: एक ही गेंद पर रन आउट हुए दो बल्लेबाज; बिग बैश लीग में हुआ ये कारनामा

बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर और सिडनी थंडर के बीच खेले जा रहे लीग मैच में एक ही गेंद पर दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

Updated: January 24, 2021 1:28 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले जा रहे बिग बैश लीग 2020-21 के 51वें लीग मैच में जब एक ही गेंद पर दो बल्लेबाज रन आउट हुए तो फैंस के साथ साथ कई पूर्व दिग्गज भी हैरान हुए।

मामला स्ट्राकर्स की पारी के 10वें ओवर का है। ओवर की पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक पर खड़े फिलिप साल्ट ने क्रिस ग्रीन के खिलाफ सामने की तरफ शॉट लगाया, जिससे की गेंद सीधा विकेटों पर जा लगी। ग्रीन ने समझदारी दिखाते हुए गेंद पर हाथ लगा दिया था, जिसके बाद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जेक वेदरलैंड के खिलाफ रन आउट की अपील हुई।

replaced

हालांकि इस अपील पर फैसला हो पाता उससे पहले फिलिप रन लेने दौड़ पड़े, जबकि जेक नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही खड़े रहे। जिसके बाद विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने गेंद स्ट्राइकर एंड के विकेटों पर लगा दी और साल्ट के खिलाफ रन आउट की अपील की।

जिसके बाद तीसरे अंपायर ने दोनों रन आउट अपीलों का रीव्यू किया। रीप्ले में साफ दिखा कि दोनों ही बल्लेबाज गेंद विकेट पर लगने से पहले क्रीज से बाहर थे। चूंकि वेदरलैंड पहले रन आउट हुए थे, इस वजह से फिलिप को रन आउट नहीं दिया गया क्योंकि विकेट गिरने के बाद गेंद डेड करार कर दी जाती है, ऐसे में फिलिप का रन मान्य नहीं था।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement