40 हजार फीट की ऊंचाई पर हार्दिक पांड्या का सबसे बेबाक इंटरव्यू!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे बेंगलुरू में खेला जाना है
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बेंगलुरू पहुंचने से पहले फ्लाइट में जमकर मस्ती की। इस दौरान के एल राहुल ने हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का इंटरव्यू भी लिया। राहुल ने पांड्या से पूछा कि तीसरे वनडे मैच में चौथे नंबर पर खेलते हुए आपने बेहतरीन बल्लेबाजी, इसपर आप क्या कहेंगे। राहुल के सवाल के जवाब में पांड्या ने कहा, ''मेरे लिए वो एक मौका था जिसे मैं गंवाना नहीं चाहता था। मैंने उस मौके का फायदा उठाया और अच्छी बल्लेबाजी की।''
पांड्या ने आगे कहा, ''मुझे जहां भी मौका मिलेगा मैं अपना बेस्ट दूंगा। उस दिन सबने चौथे नंबर पर खेलने को कहा और मैंने पूरा फायदा उठाया।'' राहुल ने पांड्या से आगे पूछा कि बेंगलुरू में खेलने को लेकर आप क्या कहेंगे? इसके जवाब में पांड्या ने कहा, ''हम सब बेंगलुरू में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। बेंगलुरू में खेलना हमेशा से ही शानदार रहा है और हम इस बार भी वहां बेहतरीन खेल दिखाएंगे।'' राहुल ने अक्षर पटेल से भी सवाल किए और उनसे उनके नाम के बारे में सवाल किया। ये भी पढ़ें: ''युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को नहीं दिया जाना चाहिए आराम''
दरअसल, अक्षर पटेल इंग्लिश में (Akshar की बजाए Axar) अपना नाम कुछ अलग तरह से लिखते हैं और इसीपर राहुल ने उनसे सवाल पूछा। इसके जवाब में राहुल ने कहा, ''कि जब मैं अंडर-19 विश्व कप के लिए बेंगलुरू में था तब मेरा पासपोर्ट नहीं बना था, इसके बाद मुझे जल्द पासपोर्ट की जरूरत पड़ी। मेरे पापा स्कूल में सर्टिफिकेट लेने गए और प्रिंसिपल ने सर्टिफिकेट में (Axar) लिख दिया। इसके बाद मैं इसी नाम के साथ जाने लगा और हर जगह यही नाम इस्तेमाल होने लगा।'' आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 सितंबर को चौथा वनडे मैच खेला जाना है।
Also Read
- IND VS AUS: भारतीय टीम ने नौ स्पिनरों के खिलाफ किया अभ्यास, द्रविड़ ने गिल को दिया स्वीप खेलने का मंत्र
- साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया जीतेगी टेस्ट सीरीज, यह होगा अंतर
- IND VS AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, कब और कहां देखें ?
- 36 साल पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था रोमांचक मुकाबला, टाई पर खत्म हुआ था टेस्ट मैच
- एशिया कप की मेजबानी छिनने से बौखलाया पाकिस्तान, जारी किया बड़ा बयान
COMMENTS