Advertisement

सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने मैदान पर की 'ऑटो' की सवारी, महेंद्र सिंह धोनी बने 'ड्राइवर'

सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने मैदान पर की 'ऑटो' की सवारी, महेंद्र सिंह धोनी बने 'ड्राइवर'

5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से धोया

Updated: September 4, 2017 9:23 AM IST | Edited By: Manoj Shukla

जैसे ही भारत ने श्रीलंका को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से धोया वैसे ही टीम के सभी खिलाड़ी जश्न में डूब गए। इस दौरान भारतीय टीम के सारे खिलाड़ी एक कार में सवार होकर मैदान का चक्कर लगाने लगे और सबसे दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब कार को महेंद्र सिंह धोनी चला रहे थे। हमने पहले कई बार धोनी को बाइक में बैठकर मैदान का चक्कर लगाते देखा था लेकिन श्रीलंका में जीत के बाद का नजारा बेहद दिलचस्प था। दरअसल, जसप्रीत बुमराह को उनके बेहतरीन खेल के बाद मैन ऑफ द सीरीज के रूप में कार दी गई थी। जैसे ही बुमराह को ये कार दी गई वैसे ही टीम इंडिया का हर खिलाड़ी उस कार में सवार हो गया।

Team India's celebration after the 5-0 series win // Victory Lap in @Jaspritbumrah93 's car

I love it how they are praising JB pic.twitter.com/ldngvnTa7c

— Barnali. (@ItsBarnali) September 3, 2017

जिस खिलाड़ी को जहां जगह मिली वो वहां बैठ गया और जिन्हें बैठने की जगह नहीं मिली वो खड़ो हो गए। हार्दिक पांड्या तो कार का दरवाजा खोलकर ही खड़े हो गए। इसके अलावा कई खिलाड़ी कार की छत पर भी बैठे नजर आए और जब खिलाड़ियों को कहीं जगह नहीं मिली तो वो कार के पीछे बैठ गए। टीम इंडिया ने कार को लगभग ऑटो बना दिया। इस दौरान धोनी कार चला रहे थे। भारत के इस अनोखे जश्न को देखकर हर कोई उत्साहित नजर आ रहा था। ये भी पढ़ें: श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद 'गरजे' विराट कोहली

आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में भी श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया और सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने इसे उपलब्धियों से भरी सीरीज करार दिया। सीरीज जीतने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘सीरीज के सभी मैचों में जीत हासिल करना काफी अच्छा है। हमने सोचा था कि वनडे मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारी टीम ने वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया और बेहतरीन खेल दिखाया।”
Advertisement
Advertisement