×

Video: अपनी बटालियन के साथ वॉलीबाल खेलते दिखे महेंद्र सिंह धोनी

प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल उपाधि से सम्मानित महेंद्र सिंह धोनी पैराशूट रेजीमेंट (106 पैरा टीए बटालियन) के साथ कश्मीर में तैनात हैं।

महेंद्र सिंह धोनी (IANS)

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रविवार को प्रादेशिक सेना की उनकी बटालियन के साथ वालीबाल खेलते हुए देखा गया।

धोनी ने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया हुआ है और वह 31 जुलाई से अपनी बटालियन के साथ जुड़े हुए हैं। इस दौरान उनके गश्त, चौकसी और चौकी पर निगरानी करने की उम्मीद है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by call me MSDian 💛 not Chaahat (@ms_dhoni_my_universe_7781) on

दो बार की भारत की विश्व चैंपियन टीम का कप्तान रहा ये अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल है और पैराशूट रेजीमेंट (106 पैरा टीए बटालियन) के साथ जुड़ा है।

रोहित, क्रुणाल के शानदार प्रदर्शन से जीता भारत, 2-0 से नाम की सीरीज

वो वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की मौजूदा सीमित ओवरों की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है। धोनी की बटालियन को विक्टर फोर्स के हिस्से के तौर पर दक्षिण कश्मीर में तैनात किया गया है।

trending this week