Advertisement
VIDEO: पैट कमिंस ने कुछ इस तरह रोहित को किया बोल्ड, कई फीट दूर जा गिरा स्टम्प
रोहित को 81वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया।
नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक ठोका। रोहित ने 171 गेंद में अपना 9वां टेस्ट लगाया और तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले भारत के पहले कप्तान बने। हालांकि रोहित अपने इस शतक को 150 में नहीं बदल सके और 120 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। रोहित को 81वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया।
कमिंस ने बड़ी ही चतुराई से रोहित को आउट किया। ओवर की तीसरी गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में गई लेकिन स्मिथ ने कैच टपका दिया। जीवनदान मिलने के बाद अगली आउट-स्विंग होती हुई फुलर लेंथ गेंद पर रोहित चकमा खा गए और स्टंप्स से जा लगी। कमिंस की बॉल की रफ्तार इतनी तेज थी कि रोहित का स्टंप हवा में लहराते हुए कई फीट दूर जाकर गिरा। इस तरह हिटमैन की शतकीय पारी का अंत हो गया। रोहित ने अपनी इस पारी में 15 चौके और 1 छक्का लगाया।
रवींद्र जडेजा (66 नाबाद) और अक्षर पटेल (52 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 ओवरों में 321/7 रन बना लिए, है जिससे मेजबान टीम को 144 रनों की बढ़त मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने पांच विकेट लिए, जबकि नाथन लियोन और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया।
COMMENTS