Advertisement

Video: जब राशिद खान पर भड़के शाहिद आफरीदी

लॉर्ड्स में हुए चैरिटी मैच के दौरान राशिद आफरीदी की कप्तानी में वर्ल्ड इलेवन टीम में खेले थे।

Video: जब राशिद खान पर भड़के शाहिद आफरीदी
Updated: June 3, 2018 2:13 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए चैरिटी टी20 मैच के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आफरीदी ने इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड इलेवन टीम की कप्तानी की थी। इस मैच में उनकी अगुवाई में खेलने वाले खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के प्रतिभाशाली स्पिनर राशिद खान भी शामिल थे। राशिद के लिए आफरीदी के साथ खेलना बहुत खास था क्योंकि उनका बचपन पाकिस्तानी आर्मी कैंप में गुजरा है, जहां क्रिकेट और आफरीदी के साथ उनकी पहचान हुई थी। हालांकि मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब आफरीदी राशिद से काफी गुस्सा दिखे।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/womens-asia-cup-t20-2018-india-women-thrash-malaysia-women-by-142-runs-717834"][/link-to-post]

दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के दौरान जब आफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे तो राशिद ने बाउंड्री पर एक कैच छोड़ दिया। जिसे अंपायर ने छक्का करार दिया। इसके बाद आफरीदी काफी नाराज हुए। इसका वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आफरीदी अपना आखिरी मैच खेल रहे थे, इस वजह से वो विकेट लेने के लिए बेताब थे और गलती करने पर राशिद पर भड़क गए। अपने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच में आफरीदी केवल 11 रन ही बना सके, हालांकि उन्होंने एक विकेट भी लिया था। वहीं राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट झटके। हालांकि केसरिक विलियम्स और सैमुअल बद्री की किफायती गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने ये मैच 72 रनों से जीत लिया था।

— Khurram Siddiquee (@iamkhurrum12) June 1, 2018

राशिद आज अपनी राष्ट्रीय टीम अफगानिस्तान के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेंगे। तीन मैचों की इस सीरीज का आयोजन देहरादून के नए राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement