Advertisement

शाहिद आफरीदी ने किया तिरंगे का सम्मान, जीत लिया फैंस का दिल

शाहिद आफरीदी ने किया तिरंगे का सम्मान, जीत लिया फैंस का दिल

आफरीदी कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ आइस क्रिकेट खेलने के लिए स्विटरलैंड पहुंचे थे।

Updated: February 10, 2018 9:33 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है और हाल ही आइस क्रिकेट के दौरान हुई एक घटना के बाद भारतीय फैंस के बीच आफरीदी का सम्मान और भी बढ़ गया है। वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ के साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेले आइस क्रिकेट मैच के बाद जब आफरीदी फैंस के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे, उस दौरान एक भारतीय प्रशंसक ने आफरीदी से अपने साथ फोटो खिंचवने के लिए कहा। उस फैन के हाथ में भारत का राष्ट्रीय ध्वज था, जिसे उसने गलत तरीके से पकड़ रखा था। ये देखते ही आफरीदी ने उस फैन से को तिरंगे को सीधा पकड़ने के लिए कहा और इसके बाद ही तस्वीर खिंचवाई।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-4th-odi-shikhar-dhawans-13th-ton-take-visitors-to-2897-at-johannesburg-685324"][/link-to-post]

आफरीदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया जो जल्द ही वायरल हो गया। आफरीदी के इस भाव ने सरहद के दोनों पार कई लोगों के दिल जीत लिए हैं। सेंट मौरित्ज आइस क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान आफरीदी ने ये भी कहा कि विराट कोहली उनके अच्छे दोस्त हैं और दोनों देशों के बीच की राजनीतिक स्थिति उनकी दोस्ती को प्रभावित नहीं कर सकती है।

आफरीदी के अलावा शोएब अख्तर, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, ग्रीम स्मिथ, एंड्रयू साइमंड्स, लसिथ मलिंगा और महेला जयवर्धने जैसे सितारों ने भी इस टूर्नामेंट में भाग लिया। भारत और पाकिस्तान से कई फैंस यहां अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के समर्थन के लिए जुटे थे।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement