क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन दिवंगत क्रिकेटर डीन जोन्स को मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर श्रद्धांजलि दी।
मैच शुरू होने से पहले जोन्स की पत्नी जेन जोन्स और उनके परिवार की मौजूदगी में उनके बैट और बैगी ग्रीन कैप को पिच पर रखकर उन्हें याद किया गया।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स का निधन सितंबर को मुंबई में हुआ था, जहां वो इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से जुड़े स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘डगआउट’ के लिए मौजूद थे। हालांकि सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए बयान में जेन जोन्स ने कहा कि डीन की मौत हार्ट अटैक नहीं बल्कि स्ट्रोक की वजह से शुरू हुई थी।
विक्टोरियन कोरोनर अब जोन्स परिवार के साथ मिलकर इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या ये स्ट्रोक उनके शानदार करियर के दौरान बल्लेबाजी करते समय सिर पर लगी किसी चोट या फिर उसकी मौत से कुछ समय पहले मेलबर्न में हुए एक्सीडेंट से जुड़ा है या नहीं।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने जेन के हवाले से कहा, “फिलहाल मामला एक कोरोनर की जांच के अंदर है। ऐसा नहीं है कि उन्हें कुछ और मिलने वाला है लेकिन उन्हें जिस तरह का स्ट्रोक हुआ उसके लिए उनकी उम्र काफी कम थी।”
इससे पहले मेलबर्न के ही मैदान पर डीन के पार्थिव शरीर को फेयरवेल लैप दी गई थी, चूंक ये उनका पसंदीदा ग्राउंड है।