(Twitter)श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बायो बबल उल्लंघन करने वाले कुशल मेंडिस, धनुषा गुनाथिलाका और निरोशन डिकवेला को मामले की जांच पूरी होने तक खेल के सभी फॉर्मेट से निलंबित कर दिया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 0-3 से हारने के बाद फैंस की आलोचना झेल रही श्रीलंका टीम सोमवार को और मुश्किल में आ गई जब सोशल मीडिया पर एक 30 सेकेंड का वीडियो वायरल होने लगा, जिसमें उप कप्तान मेंडिस और डिकवेला सार्वजनकि स्थल पर बिना मास्क पहने बैठे हुए हैं।
बोर्ड के जारी किए बयान में कहा गया, “सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो की प्रारंभिक जांच के बाद ये निर्णय लिया गया। वीडियो में तीनों खिलाड़ियों को उनके निर्धारित होटल के बाहर देखा जा सकता है।”
क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि किसी भी खिलाड़ी को अपने होटल से बाहर नहीं जाना चाहिए था। क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने एएफपी को बताया, “तीनों खिलाड़ियों को आज स्वदेश लौटने के लिए कहा गया है। वो अब बबल में नहीं लौट सकते क्योंकि ये दूसरे खिलाड़ियों के लिए जोखिम हो सकता है।”
इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज में मैच रेफरी रहे फिल व्हिटकेस कोरोना से पॉजिटिव
श्रीलंका टीम के मैनेजर मंजुआ करियापेरुमा ने क्रिकइंफो से कहा कि इस मामले की जांच की गई और स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए इन खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया है। अब ये घर लौटेंगे। करियापेरुमा ने कहा कि मेंडिस और डिकवेला को फोटो में जिस क्षेत्र में देखा गया है वो टीम होटल के आसपास के क्षेत्र में नहीं है।