×

Video: ईरानी कप मैच के दौरान गेंद सिर पर लगने से घायल हुए अंपायर

फील्ड अंपायर सीके नंदन मैच के चौथे दिन सिर पर गेंद लगने से घायल हो गए।

CK NANDAN (Twitter/BCCI)

रणजी ट्रॉफी 2018-19 विजेता विदर्भ और शेष भारत के बीच खेले जा रहे ईरानी कप मैच के चौथे दिन मैदान पर बड़ा हादसा होते होते रह गया। मैच के दौरान अंपायरिंग कर रहे सीके नंदन के सिर पर गेंद लगने से वो घायल हो गए। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई, जिससे सभी को राहत मिली।

ये भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों को ब्रेक देने के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात हो रही है: बीसीसीआई

घटना चौथे दिन के दूसरे सेशन की है जब आदित्य सरवटे के ओवर में हनुमा विहारी ने एक रन के लिए डीप में शॉट लगाया। वहां मौजूद फील्डर ने गेंद पकड़कर गेंदबाज सरवटे की ओर थ्रो की। लेकिन गेंद सीधा अंपायर सीके नंदन के सिर के पिछले हिस्से पर जा लगी।

गेंद सिर पर लगते ही सीके नंदन मैदान पर बैठ गए और सरवटे, विहारी समेत सभी खिलाड़ी उनकी मदद के लिए आगे आए। अंपायर नितिन मेनन ने फीजियो को मैदान पर बुलाया और नंदन को बाहर ले जाने की गुजारिश की। हालांकि सीके नंदन ने कुछ देर तक रुकने के बाद अंपारिंग जारी रखने का फैसला किया।

trending this week