Advertisement
शिखर धवन, हार्दिक पांड्या के साथ विराट कोहली ने किया भांगड़ा
टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेलेगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मस्ती करते नजर आए। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह साथी खिलाड़ी शिखर धवन और हार्दिक पांड्या के साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। कोहली, धवन और हार्दिक के साथ साथ बाकी खिलाड़ी भी मैच से पहले मस्ती के मूड में नजर आए। जहां युजवेंद्र चहल कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी के साथ शतरंज के खेल में व्यस्त रहे। वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने पूल के पास ढेर सारी सेल्फी ली। भारत को आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच खेलना है।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-vs-new-zealand-3rd-t20i-preview-hosts-eye-victory-in-the-series-decider-at-thiruvananthapuram-657865"][/link-to-post]
हाल ही में एक टीवी शो के दौरान कोहली ने धवन और पांड्या से जुड़े ड्रेसिंग रूम के राज खोले थे। कोहली ने बताया था कि पांड्या हमेशा अंग्रेजी गाने ही सुनते हैं लेकिन उन्हें गाने के एक भी बोल समझ नहीं आता है। वहीं धवन और कोहली की वजह से ड्रेसिंग रूम में अक्सर पंजाबी गाने ही चलते हैं। दिल्ली के रहने वाले ये दोनों ही खिलाड़ी पंजाबी परिवार से हैं। धवन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें सुखबीर सिंह के गाने काफी पसंद हैं।
राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 मैच में कप्तान कोहली ने 65 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया और भारत वो मैच 40 रनों से हार गया। 1-1 से सीरीज में बराबर पर पहुंची दोनों टीमों के बीच आज काटें की टक्कर होगी। भारत अगर ये सीरीज जीत जाती है तो ये न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की पहली टी20 जीत होगी।
COMMENTS