Video: महेंद्र सिंह धोनी नहीं इस खिलाड़ी के लिए चियर कर रही हैं जीवा
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 2-0 से जीत ली है।
यूके दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एक नई चियरलीडर मिल गई है। ये नन्हीं चियरलीडर और कोई नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा है। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जीवा हार्दिक के लिए चियर करती दिख रही हैं। हार्दिक ने वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा है कि, "लगता है कि मुझे अपने लिए एक चियरलीडर मिल गई है।"
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ms-dhoni-brings-drinks-for-suresh-raina-during-2nd-t20i-against-ireland-723306"][/link-to-post]
जीवा का ये वीडियो शायद पांड्या के लिए लकी साबित हुआ। पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में आखिरी ओवरों में 9 गेंदो पर 32 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 355 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक ने 4 छक्के और एक चौका लगाया। भारत ने ये मैच 143 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के दौरान हर मैच में धोनी के साथ रही जीवा फिलहाल भारत में ही हैं। वहीं धोनी भारतीय टीम के साथ यूके दौरे पर हैं। जहां टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2-0 से टी20 सीरीज हराई है और अब उनकी निगाहें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर हैं।
भारत-इंग्लैंड सीरीज 3 जुलाई से शुरू होगी। सीरीज का पहला टी20 मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। बाकी दो मैच 6 जुलाई को कार्डिक और 8 जुलाई को ब्रिस्टल में आयोजित होंगे। टी20 सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी।
COMMENTS