विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 में गुरुवार को प्लेट ग्रुप में कुल तीन मुकाबले खेले गए। मेघालय के पुनीत बिष्ट ने 106 गेंद पर 149 रन की विस्फोटक पारी खेलकर सिक्किम के खिलाफ जीत दिलाई। मणिपुर के लिए यशपाल सिंह 134*(147) की पारी पर बिहार के बबूल कुमार 100*(95) का शतक भारी पड़ा।
पहला मैच
प्लेट ग्रुप के पहले मुकाबले में बिहार ने मणिपुर को आठ विकेट से मात दी। मणिपुर के लिए यशपाल सिंह 134*(147) ने शतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 50 ओवरों के बाद 172/8 तक पहुंचाया। अन्य किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया, जिसके कारण मणिपुर एक सम्मानजनक लक्ष्य नहीं बना सका। बिहार के लिए रेहान खान ने तीन तो अनुन्य सिंह और आशुतोष अमन ने दो-दो विकेट निकाले।
बिहार की टीम ने बल्लेबाजी के दौरान 30वें ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया। बबूल कुमार 100*(95) और रहमत उल्लाह 50*(48) ने तेज गति से रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया।
दूसरा मैच
प्लेट ग्रुप के दूसरे मुकाबले में मेघालय के लिए पुनीत बिष्ट ने 106 गेंद पर 149 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को सिक्किम पर जीत दिलाई। अपनी पारी में पुनीत ने 22 चौके और दो छक्के लगाए। मेघालय ने निर्धारित 50 ओवरों में 315/5 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सिक्किम निर्धारित ओवरों में 166/9 रन ही बना सका। मेघायल को 149 रनों से जीत मिली।
तीसरा मैच
पुडुचेरी ने प्लेट ग्रुप के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश को सात विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम महज 95 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई। पुडुचेरी के अक्षय जैन ने पांच और फबीद अहमद ने चार विकेट निकाल अरुणाचल प्रदेश को 35वें ओवर में 95 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। बल्लेबाजी के दौरान पुडुचेरी के अभिषेक नायर ने 54 गेंद पर 65 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। पुडुचेरी ने 19वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।