×

विजय हजारे ट्रॉफी: गौतम गंभीर ने खेली 151 रनों की विस्फोटक पारी

गंभीर की 151 रनों की पारी की मदद से दिल्ली टीम ने 392/3 का स्कोर बनाया।

Gautam Gambhir © Getty Images

विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 के सातवें राउंड में एलीट ग्रुप बी के मैच में दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने केरल के खिलाफ मैच में शानदार 151 रनों की पारी खेली। गंभीर ने 104 गेंदो पर 18 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए। हालांकि गंभीर 200 का आंकड़ा नहीं छू पाए और उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।

केरल के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। गंभीर ने उनमुक्त चंद के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 172 रनों की धमाकेदार साझेदारी बनाई। उन्मुक्त ने 63 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया और गंभीर ने केवल 42 गेंदो पर 51 रन जड़े। 26वें ओवर में दिल्ली को पहला झटका लगा जब चंद वीए जगदीश की गेंद पर कैच आउट हुए।

उन्मुक्त के आउट होने के बाद गंभीर ने विस्फोटक बल्लेबाज ध्रुव शौरे के साथ पारी को आगे बढ़ाया। गंभीर ने 74 गेंदो पर अपना शतक पूरा किया। 30 ओवर तक दिल्ली टीम ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया था। इसी बीच शौरे ने भी 44 गेंदो पर अर्धशतक जड़ा। गंभीर और शौरे ने दूसरे विकेट के लिए 123 रन जोड़े। 40वें ओवर में 151 रनों की पारी खेलकर गंभीर रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। गंभीर की इस पारी के दम पर दिल्ली टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 392 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

trending this week