Vijay Hazare trophy 2022: जम्मू-कश्मीर पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची, यूपी ने मुंबई को हराया
शनिवार को खेले गए प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में जम्मू कश्मीर ने केरल को, उत्तर प्रदेश ने मुंबई को और कर्नाटक ने झारखंड को हरा दिया.
जम्मू कश्मीर की टीम ने इतिहास रचते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. पहली बार जम्मू- कश्मीर की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में पहुंची है. वहीं उत्तर प्रदेश और कर्नाटक ने भी अपने- अपने मुकाबले जीतकर क्वार्चरफाइनल में प्रवेश किया है. मुंबई, केरल और झारखंड की टीम हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई है.
शनिवार को खेले गए प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में जम्मू कश्मीर ने केरल को, उत्तर प्रदेश ने मुंबई को और कर्नाटक ने झारखंड को हरा दिया.
जम्मू कश्मीर ने केरल को सात विकेट से हराया.
केरल की टीम जम्मू कश्मीर के गेंदबाज आकिब नबी की धारदार गेंदबाजी के आगे 47 ओवर में 174 रन पर ढेर हो गई. विनुप मनोहरन ने 62 रन बनाए. जम्मू कश्मीर के लिए आकिब नबी ने चार विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर की टीम ने शुभम खजुरिया के 76 रन और कामरान इकबाल के 51 रन की मदद से लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
उत्तर प्रदेश ने मुंबई को आठ विकेट से दी मात:
वहीं उत्तर प्रदेश की टीम ने मुंबई को आठ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. मुंबई की टीम 48.3 ओवर में 220 रन पर ढेर हो गई. हार्दिक तोमारे ने 53 रन और शम्स मुलानी ने 51 रन की पारी खेली. शिवम मावी ने चार विकेट लिए, वहीं कार्तिक त्यागी और शिवा सिंह को दो-दो सफलता मिली. उत्तर प्रदेश ने आर्यन जुयाल के 83 रन और माधव कौशिक के 46 रन की मदद से लक्ष्य को 45.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. प्रियम गर्ग 39 रन और करण शर्मा 42 रन बनाकर नाबाद रहे.
कर्नाटक ने झारखंड को पांच विकेट से हराया:
वहीं एक अन्य मुकाबले में कर्नाटक ने झारखंड को पांच विकेट से हरा दिया. झारखंड की टीम 47.1 ओवर में 187 रन पर ढेर हो गई. कुमार कुशग्र ने 74 रन और अनुकूल राय ने 57 रन की पारी खेली. कर्नाटक ने निकीन नोज के नाबाद 63 रन और रविकुमार समर्थ के 53 रन की मदद से लक्ष्य को पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
क्वार्टर फाइनल मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाएगा.
क्वार्टर फाइनल में पंजाब, महाराष्ट्र, असम, तमिलनाडु और सौराष्ट्र की टीम पहले ही पहुंच चुकी है. अब जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
क्वार्टर फाइनल का शेड्यूल:
पहला क्वार्टर फाइनल- पंजाब vs कर्नाटक
दूसरा क्वार्टर फाइनल- महाराष्ट्र vs उत्तर प्रदेश
तीसरा क्वार्टर फाइनल- असम vs जम्मू कश्मीर
चौथा क्वार्टर फाइनल- तमिलनाडु vs सौराष्ट्र
सभी मुकाबले सुबह नौ बजे से खेले जाएंगे.
Also Read
- रुतुराज का शतक गया बेकार, शेल्डन के शतक से सौराष्ट्र ने जीती विजय हजारे ट्रॉफी
- Vijay Hazare Trophy Semifinal 2022 : महाराष्ट्र से लड़कर हारा असम, सौराष्ट्र ने कर्नाटक को दी मात
- रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा एक और शतक, असम के खिलाफ खेली 168 रन की पारी
- Vijay Hazare Trophy 2022: सेमीफाइनल लाइनअप तय, इन टीमों के बीच होगा मुकाबला, देखें शेड्यूल
- Vijay Hazare trophy 2022: जम्मू-कश्मीर पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची, यूपी ने मुंबई को हराया
COMMENTS