×

कोविड-19 महामारी के बीच विंडीज में शुरू होगा ये क्रिकेट लीग, इंटरनेशनल क्रिकेटर भी होंगे शामिल

6 फ्रेंचाइजी टीमों के टूर्नामेंट वीपीएल का यह शुरुआती सत्र होगा जो 22 से 31 मई के बीच खेला जाएगा

Kesrick Williams @instagram

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण दुनिया में अन्य खेलों सहित क्रिकेट की भी सभी प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है। ऐसे में जब विश्व में क्रिकेट की सभी गतिविधिया ठप्प हैं तब कैरेबियाई देश कैरेबियाई देश सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनेडा में 22 मई से फ्रेंचाइजी आधारित टी10 टूर्नामेंट विंसी प्रीमियर लीग (वीपीएल) शुरू होगा जिसमें वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे।

वैसे तो प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश वनातु फिर से क्रिकेट शुरू करने वाला पहला देश बना था लेकिन यह पहला अवसर होगा जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के पूर्णकालिक सदस्यता रखने वाले क्षेत्र में कोई टूर्नामेंट खेला जाएगा और उसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी भाग लेंगे।

अभ्यास के लिए अलग-अलग गेंदो का इस्तेमाल करेंगे इंग्लिश क्रिकेटर

सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनाडा क्रिकेट संघ इस टूर्नामेंट का आयोजक है जिसके अध्यक्ष किशोर शैलो क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के उपाध्यक्ष भी हैं।

6 टीमें लेंगी हिस्सा

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार 6 फ्रेंचाइजी टीमों के टूर्नामेंट वीपीएल का यह शुरुआती सत्र होगा जो 22 से 31 मई के बीच सेंट विन्सेंट के अर्नोस वेले स्पोर्टिंग कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा।

खिलाड़ियों को गेंद लार लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘वीपीएल पहला ऐसा टूर्नामेंट होगा जिसमें खिलाड़ियों को गेंद पर लार लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। टूर्नामेंट दर्शकों के लिये खुला होगा क्योंकि सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनाडा सरकार ने क%

trending this week