जापान के विश्व कप मैच से क्रिकेटर विनोद कांबली को मिली सीख
रूस में जारी फीफा विश्व कप में जापान ने कोलंबिया को 2-1 से हराया।
बचपन से हमारे माता-पिता या टीचर हमें बताते हैं कि कूड़ा हमेशा डस्टबिन में ही डालना चाहिए। किसी सार्वजनिक जगह पर कूड़ा डालने के लिए वहां डस्टबिन रखा रहता है और लोग उसमें कूड़ा-कचरा फेंकते हैं। हालांकि इन सब के बावजूद कई लोग ऐसे होते हैं जो इसकी परवाह किए बिना कूड़े को इधर-उधर फेंक देते हैं।
[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/graeme-swann-named-england-as-hot-favourites-to-win-the-world-cup-2019-721565"][/link-to-post]
रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप मैच के दौरान एक वाकया देखने को मिला। 2018 फीफा विश्व कप में जापान और कोलंबिया की टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में जापानी फैंस को स्टेडियम के स्टैंडस से वहां नीचे बिखरे कागजों और खाली बोतलों को इकटठा करते हुए देखा गया। हालांकि सेनेगल के फैंस ने भी इसमें जापानी फैंस की मदद की।
जापान ने इस मुकाबले को 2-1 से जीतकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया। सेनेगल ने पोलैंड को 2-1 से पराजित किया। जापानी फैंस के इस तरह के काम को देखकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली काफी प्रभावित हुए।
उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसका कैप्शन लिखा है, ' फीफा वर्ल्ड कप 2018. जापान ने कोलंबिया के खिलाफ जीता मैच... लेकिन इस गेम के बाद मिली सीख!!!'
#FifaWorldCup2018. Japan won the match against Colombia... but the lesson came after the game!!! pic.twitter.com/cryqrsv0wm
— VINOD KAMBLI (@vinodkambli349) June 20, 2018
COMMENTS