Rahul-Johri (File Photo) © IANSप्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने कहा है कि बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी की लैंगिक जागरुकता कक्षाओं के लिए 10 दिनों में एजेंसी की नियुक्ति कर दी जाएगी।
पढ़ें: विनोद राय चाहते हैं ‘जल्द हो जांच’, एडुल्जी को ‘लीपापोती’ का डर
जौहरी पर कथित रूप से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था जिसके बाद जांच समिति ने उनके लिए लैंगिक जागरुकता कक्षाओं के आयोजन का सुझाव दिया था।
जौहरी को नवंबर में इस मामले में आरोपमुक्त कर दिया गया लेकिन तीन सदस्यीय जांच समिति की सदस्य वीणा गौड़ा ने उनके आचरण को ‘गैरपेशेवर और अनुचित’ मानते हुए उनके लिए लैंगिक जागरुकता कक्षाओं को जरूरी बताया था।
पढ़ें: न्यूजीलैंड जाएंगे हार्दिक, राहुल को मिली इंडिया ए स्क्वाड में जगह
राय ने कहा, ‘जांच समिति की सिफारिश के मुताबिक बीसीसीआई की यौन उत्पीड़न रोकथाम समिति (पीओएसएच) की देखरेख में लैंगिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन होगा और यह काम बिना किसी देरी के होगा। मैं उम्मीद कर रहा हूं की यह अगले 10 दिनों में शुरू हो जाएगा।’
राय ने यह साफ किया कि जौहरी को ऐसी कक्षाओं में भाग लेने में कोई दिक्कत नहीं है।
पढ़ें: हार्दिक-राहुल मामले में मीडिया में बयानबाजी पर सबा करीम को फटका
उन्होंने कहा , ‘सीईओ लैंगिक जागरुकता कार्यक्रम में भाग लेना चाहते है। इसमें कोई परेशानी नहीं है।’
हार्दिक और राहुल मामले में भी ऐसी कक्षाओं का आयोजन करना चाहता था सीओए
सीओए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल द्वारा एक टीवी शो पर की गई महिला विरोधी बयानबाजी के मद्देनजर भारतीय टीम के लिए भी ऐसी कक्षाओं का आयोजन करना चाहते थे लेकिन जौहरी के मामले में अभी तक यह कदम नहीं उठाया गया ।
डायना एडुल्जी ने सीओए अध्यक्ष के इस कदम का किया स्वागत
सीईओ की एक अन्य सदस्य डायना एडुल्जी ने भी राय के कदम का स्वागत किया है।
इस मामले में देरी की एक वजह लैंगिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत कक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के चयन पर राय और एडुल्जी में सहमति नहीं होना भी है।
एडुल्जी यह नहीं चाहती थी कि जिस कंपनी (कैपग्रो) ने बीसीसीआई कर्मचारियों के पीओएसएच को प्रशिक्षण दिया था वह सीईओ की कक्षाएं ले। इसके बाद गौड़ा को ऐसी दो एजेंसियों के नाम का सुझाव देने के लिए कहा गया था।
(इनपुट-भाषा)