Advertisement

Vinoo Mankad-Kumar Sangakkara सहित 10 खिलाड़ी ICC Hall of Fame में शामिल

भारत के महान ऑलराउंडरों में से एक वीनू मांकड़ को भी इसमें जगह दी गई है. माकंड़ ने ने 44 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2,109 रन बनाए हैं और 162 विकेट लिए हैं.

Vinoo Mankad-Kumar Sangakkara सहित 10 खिलाड़ी ICC Hall of Fame में शामिल
Updated: June 13, 2021 8:46 PM IST | Edited By: India.com Staff

ICC Hall of Fame: भारत के पूर्व ऑलराउंडर वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) सहित 10 खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम (ICC Hall of Fame) में शामिल किया गया है.आईसीसी ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर बताया कि 10 खिलाड़ियों को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल में शामिल किया गया है. इनमें श्रीलंका के महान बल्लेबाज संगाकारा भी शामिल हैं.

संगाकारा की कप्तानी में श्रीलंका विश्व कप 2011 के फाइनल में भी पहुंची थी, हालांकि टीम को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. संगाकारा शानदार बल्लेबाज के साथ एक बेहतरीन विकेटकीपर भी रहे थे.

Sri Lanka great @KumarSanga2 is one of our special #ICCHallOfFame 2021 inductees 🙌 pic.twitter.com/TEg1HbuzID

— ICC (@ICC) June 13, 2021

उनके अलावा भारत के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक वीनू मांकड़ को भी इसमें जगह दी गई है. माकंड़ ने ने 44 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2,109 रन बनाए हैं और 162 विकेट लिए हैं. उनकी सबसे बड़ी पारी 1952 में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ था जब उन्होंने 72 और 184 रन बनाए और मैच में 97 ओवर फेंके थे.

The great Vinoo Mankad is inducted into the #ICCHallOfFame 2021 👏 pic.twitter.com/djFdwu8GS9

— ICC (@ICC) June 13, 2021

वह अपने टेस्ट करियर के दौरान हर स्थिति में बल्लेबाजी करने वाले केवल तीन क्रिकेटरों में से एक हैं. बाद में वह अपने देश के एक अन्य महान क्रिकेटर और साथी आईसीसी हॉल ऑफ फेम के सदस्य सुनील गावस्कर के कोच भी रहे.

— ICC (@ICC) June 13, 2021

संगकारा और माकंड़ के अलावा दक्षिण अफ्रीका के एब्रे फॉक्नर, ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नॉब्ले, वेस्टइंडीज के सर लैरी कोंस्टेटाइन, आस्ट्रेलिया के एस्टन मैक्केबे, इंग्लैंड के टेड टेक्सटर, वेस्टइंडीज के डेसमंड हेयनस, इंग्लैंड के बॉब विलिस और जिम्बाब्वे के एंडी फलॉवर शामिल हैं. (IANS)

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement