Advertisement

IND vs AUS: विराट कोहली लगा सकते हैं इन 3 रिकॉर्ड्स पर निशाना

IND vs AUS: विराट कोहली लगा सकते हैं इन 3 रिकॉर्ड्स पर निशाना

विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड्स तोड़ने का मौका होगा. कोहली का बल्ला अगर इस सीरीज में चला तो कीर्तिमान ही कीर्तिमान बनेंगे.

Updated: February 7, 2023 8:16 AM IST | Edited By: Bharat Malhotra
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत के लिए विराट कोहली अहम खिलाड़ियों में शुमार होंगे. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की गैर-मौजूदगी में विराट कोहली पर मिडल-ऑर्डर में पहले से भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. कोहली का हालिया फॉर्म बहुत अच्छा है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गईं सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान ने बेहतरीन खेल दिखाया है. कोहली की कोशिश होगी कि वह इस फॉर्म को टेस्ट क्रिकेट में भी जारी रखें.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में कोहली कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आइए एक नजर इन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट सेंचुरी साल 2018 में लगाई थी. तब उन्होंने पर्थ टेस्ट की चौथी पारी में 123 रन की पारी खेली थी. कोहली की कोशिश इस लिस्ट में और सेंचुरी शामिल करने की होगी. कोहली अगर इस सीरीज में दो सेंचुरी और लगा लेते हैं तो वह महान सुनील गावस्कर से आगे निलक जाएंगे. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे.

कोहली ने फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में सात टेस्ट सेंचुरी लगाई हैं. वहीं सुनील गावस्कर के नाम 8 सेंचुरी थीं. उन्होंने भी 20 टेस्ट मैच खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 39 टेस्ट मैचों में 11 शतक लागए हैं. कोहली चार सेंचुरी लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी कर सकते हैं.

टॉप 5 में बना सकते हैं जगह

विराट कोहली के पास आगामी सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर आने का मौका होगा. कोहली के नाम अभी टेस्ट क्रिकेट में 8119 रन हैं. अगर वह इस सीरीज में 391 रन बना लेते हैं तो वह वीरेंद्र सहवाग (8503) को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगे.

सबसे तेज 25000 रन

कोहली के पास इस सीरीज के दौरान सभी फॉर्मेट में मिलाकर 25 हजार रन पूरे करने का मौका होगा. कोहली के नाम फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24936 रन हैं. उन्होंने टेस्ट में 8119, वनडे इंटरनैशनल में 12809 और टी20 इंटरनैशनल में 4008 रन हैं. कुल 546 पारियों में कोहली ने ये रन बनाए हैं. कोहली सचिन तेंदुलकर के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बनने से सिर्फ 64 रन दूर हैं. कोहली सबसे तेज ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. सचिन ने 576 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement