Advertisement
आध्यात्मिक यात्रा पर कोहली, ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम में पहुंचे
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम में दर्शन किए.
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. कोहली को इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले आराम दिया गया है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है तो उसे यह सीरीज 3-1 से जीतनी होगी.
कोहली इस ब्रेक के दौरान अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ धार्मिक यात्रा पर हैं. उनके साथ उनकी बेटी वामिका भी हैं. कोहली ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम में पहुंचे. स्वामी दयानंद गिरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी गुरु हैं.
आश्रम मे जनसंपर्क अधिकारी गुणानंद रायल ने कहा कि कोहली यहां पहुंचे और वह ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि पर गए. इसके साथ ही पुजारी के साथ उन्होंने गंगा घाट पर गंगा आरती भी की.
कोहली, अनुष्का और वामिका के साथ आश्रम में ही रुके. उनके साथ योगा ट्रेनर भी था. मंगलवार सुबह योगाभ्यास के बाद आश्रम में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. कोहली मंगलवार को भी आश्रम में ही रहेंगे.
सितंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.
इस महीने की शुरुआत में कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ वृंदावन भी गए थे. इस दौरान कोहली ने श्री परमानंद जी का आशीर्वाद लिया था.
कोहली एशिया कप से अपने रंग में लौट आए हैं. सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. अब बारी टेस्ट क्रिकेट की है. पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा था कि अगर भारत को टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी है तो कोहली को अच्छा खेल दिखाना होगा. नवंबर 2019 के बाद से कोहली टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी नहीं लगाई है. 2020 में 3 टेस्ट 116, 2021 में 11 टेस्ट में 536 और 2022 में 6 टेस्ट में 265 रन बनाए.
COMMENTS