ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को अपने दिग्गज बल्लेबाजों पर भरोसा होगा लेकिन रिकी पोंटिंग को उम्मीद है कि कोई युवा बल्लेबाज भी उपयोगी खेल दिखाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं. सबसे शतक भी पुजारा ने कंगारू टीम के खइलाफ ही बनाए हैं. और पोंटिंग को भी उम्मीद है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पुजारा एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे.
भारत के इस भरोसेमंद नंबर तीन बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में कुल 2033 रन बनाए हैं. और अब पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ पुजारा भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. यह मुकाबला 7 जून से शुरू हो रहा है.
वहीं भारतीय टीम को अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली से भी काफी उम्मीद होगी. इसी एक मैच के जरिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता तय हो जाएगा. और कोहली इस मैच में काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. कोहली अब रंग में लौट आए हैं. मार्च में ही सीरीज के चौथे मैच में कोहली ने 186 रन की पारी खेली थी.
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट के बारे में बात कर रही होगी इसमें कोई शक नहीं और वे पुजारा के बारे में बाक कर रहे होंगे. ये दो अहम खिलाड़ी हैं.’
पोंटिंग ने आगे कहा, ‘पुजारा पहले भी उनकी टीम को कांटे की तरह चुभते आए हैं. और वह भी ऑस्ट्रेलिया में. और यह विकेट भी काफी हद तक आधुनिक ऑस्ट्रेलियाई पिच जैसी होगी. उन्हें पता है कि पुजारा का विकेट जल्दी लेना होगा.
उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें यह भी पता है कि पिछले कुछ सप्ताह में विराट शायद अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब पहुंच गए है. हालांकि यह टी20 क्रिकेट की बात है. उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब पहुंच गए हैं और यह इस एकमात्र मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चिंता की बात है.’