Advertisement

IND vs AUS: जैसे ही कोहली ही बल्लेबाजी करने आएं... जेसन गिलेस्पी ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह

IND vs AUS: जैसे ही कोहली ही बल्लेबाजी करने आएं... जेसन गिलेस्पी ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह

गिलेस्पी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी टिप्पणी की है.

Updated: January 27, 2023 4:22 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. ऑस्ट्रेलिया और भारत इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर हैं. इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह सीरीज बहुत मायने रखती है. दोनों टीमों में ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो सीरीज का रुख तय कर सकते हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में आता है. कोहली को लेकर विपक्षी टीमें खास रणनीति भी बनाती हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का मानना है कि पैट कमिंस और विराट कोहली के बीच होने वाला मुकाबला इस सीरीज का सबसे बड़ा मुकाबला होगा.

कमिंस ने कोहली के खिलाफ अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में कमिंस ने कोहली को 9 बार आउट किया है. और ऐसा नहीं है कि कोहली इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के सामने दबकर खेलते हैं. कमिंस के सामने कोहली का स्ट्राइक रेट 94 का है. जो यह दिखाता है कि भारतीय स्टार बल्लेबाज आक्रामक अंदाज अपनाकर खेलता है. कमिंस ने ऑफ-स्टंप के बाहर कोहली को काफी परेशान किया है. और कोहली ने भी उनके खिलाफ आक्रामक होकर खेला है.

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के साथ खास बातचीत में गिलेस्पी ने कहा, 'मैं विराट और कमिंस का मुकाबला देखने के लिए उत्सुक हूं. यह बहुत बढ़िया मुकाबला होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसे एक-दूसरे का सामना करते हैं. जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आएं तो मैं चाहता हूं कि जेसन गिलेस्पी फौरन गेंदबाजी करने आएं. यह एक बेहतरीन मुकाबला होगा. दो शानदार क्रिकेटर्स अपने चरम पर एक-दूसरे का सामना करें.'

ऑस्ट्रेलिया पास जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज भी हैं. उनके बारे में गिलेस्पी ने कहा, 'स्टार्क बेशक बाएं हाथ के पेसर हैं और वह काफी देर से गेंद को रिवर्स कराते हैं. लेकिन हेजलवुड और कमिंस भी बहुत अच्छे हैं. वे सब पुरानी गेंद से प्रभाव डाल सकते हैं. ग्रीन पर भी नजर रखिएगा. वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं. मुझे लगता है कि इस सीरीज में गेंद रिवर्स होगी.'
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement