virat kohli @twitterविराट कोहली भले ही अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान न हों लेकिन वह जहां भी होते हैं सारा ध्यान उन्हीं पर होता है। कैमरे उन्हें फॉलो करते हैं। विपक्षी टीमें उनके लिए खास रणनीति बनाती हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच से पहले ही सुर्खियों में हैं। लीस्टर में प्रैक्टिस मैच में उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई। वह मैदान पर काफी आक्रामक नजर आए। इतना ही नहीं जब एक दर्शक कमलेश नागरकोटि को जब परेशान कर रहा था तो कोहली ने उसे सबक भी सिखाया।
इस बीच एजबेस्टन टि्वटर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन है, ‘किंग के साथ चलना। मेरा जीवन पूरा हो गया।’ इस वीडियो में विराट कोहली शुभमन गिल के साथ नजर आ रहे हैं। करीब एक मिनट के इस वीडियो में कोहली अचानक रुकते हैं, यहां तक कि गिल लगातार आगे चलते रहते हैं। कोहली रुककर कैमरे की ओर मुस्कुरा देखकर बोलते हैं- ‘वॉट्स अप?’
भारत पांच मैचों की सीरीज 2-1 से आगे चल रहा है। विराट ने नवंबर 2019 से शतक नहीं लगाया है। पिछली बार जब भारत ने इंग्लैंड को ओवल के मैदा पर हराया था तब कमान विराट कोहली के हाथों में थी। भारतीय टीम 15 साल में पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के करीब है। भारत अगर एजबेस्टन टेस्ट जीतता है या ड्रॉ करवा लेता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा।