×

विराट कोहली के साथ कॉफी डेट एन्जॉय करती दिखीं अनुष्का शर्मा, तस्वीर और वीडियो वायरल

टीम इंडिया इस समय लंदन में है, जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. फाइनल के अहम मुकाबले से पहले अनुष्का शर्मा लंदन पहुंची है

Virat Anushka

Virat Anushka (Photo-twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी पावर कपल के रुप में फेमस है. इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. अनुष्का शर्मा कोहली को सपोर्ट करने अक्सर स्टेडियम पहुंचती है. टीम इंडिया इस समय लंदन में है, जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. फाइनल के अहम मुकाबले से पहले अनुष्का शर्मा लंदन पहुंची है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कॉफी डेट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अनुष्का शर्मा हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में एक ग्लैमरस रेड कार्पेट-डेब्यू किया था, अनुष्का की कांस की तस्वीरों को लोगों ने खूब पसंद किया था. उस समारोह में भाग लेने के बाद वह अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली के पास लौटी हैं. वायरल हो रही तस्वीर लंदन के L’ETO कैफे की है, जहां दोनों एक साथ पोज देते नजर आ रहे. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बेज कोट और विराट डेनिम जैकेट में नजर आ रहे हैं. दोनों ने इस दौरान फैंस के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई.

बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2023 में भी अनुष्का शर्मा विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची है. अनुष्का अक्सर कोहली को सपोर्ट करने पहुंचती है.

अनुष्का शर्मा की बात करें तो उनकी फिल्म स्पोर्ट्स बायोपिक चकदा एक्सप्रेस जल्द आने वाली है. इस फिल्म में अनुष्का झूलन गोस्वामी का किरदार कर रहीं हैं. इस फिल्म की कुछ शूटिंग यूके में भी हुई है.

trending this week