मोहम्मद शमी (IANS)भारतीय टीम के विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजी अटैक का हिस्सा रहे मोहम्मद शमी का कहना है कि विराट कोहली अपने खिलाड़ियों का समर्थन करने वाले कप्तान हैं।
पिछले कुछ सालों में शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा वाले पेस अटैक के दम पर भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार सफलता हासिल की है। कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर बनी हुई है।
क्रिकबज से बातचीत मेंशमी ने कहा, “ये वास्तव में एक ऐसा समय है जिसका श्रेय आप इस भारतीय टीम की कड़ी मेहनत या भाग्य को दे सकते हैं। लेकिन विराट हमेशा अपने तेज गेंदबाजों का समर्थन करते रहे हैं और साथ ही हमें मैदान पर आजादी भी दिलाते रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “वो केवल तभी बीच में आते हैं जब हमारी योजनाएं काम नहीं करती है, वर्ना हम एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर वही करते हैं जो हमें सही लगता है। वो हमेशा हमारा समर्थन करते हैं।”
‘IPL 2021 के स्थगित होने के बाद टी20 विश्व कप भी आगे बढ़ सकता है’
शमी ने कहा कि टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी खुशनुमा है जो कि खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ करने में मदद करता है।
उन्होंने कहा, “जहां तक हमारी तेज-गेंदबाजी यूनिट या बतौर खिलाड़ी मेरी बात आती है, उन्होंने (कोहली) ने कभी भी हम पर दबाव नहीं डाला है। आमतौर पर जब गेंदबाज के दिमाग में कोई शक होता है तो वो कप्तान के पास जाता है। विराट के साथ ऐसा नहीं है। उसका व्यक्तित्व वैसा नहीं है। वो हमारे साथ हंसी मजाक करता है जैसे कि वो हमारे बचपन का दोस्त हो।”
उन्होंने कहा, “इससे मैदान पर भी बहुत मज़ा आता है। कभी-कभी हंसी मज़ाक होता है। कभी-कभी हम एक-दूसरे को आक्रामक बातें भी कहते हैं, लेकिन हम इसे बुरा नहीं मानते हैं क्योंकि ये मैदान पर गुस्से में हो जाता है।”