विराट कोहली को कप्तानी से हटाने से बर्बाद हो जाएगा टीम इंडिया का कल्चर: ब्रैड हॉग
भारतीय क्रिकेट टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत को मिली शानदार जीत के बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। टीम इंडिया के स्थाई कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने भारतीय टीम को चार मैचों की सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दिलाई। साथ ही रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया 32 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया के अजेय दुर्ग गाबा को तोड़ने भी सफल हुई।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद फैंस के साथ कई पूर्व क्रिकेटरों ने रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग की है। पूर्व भारतीय दिग्गज बिशन सिंह बेदी ने भी हालिया बयान में कहा था कि रहाणे को टेस्ट टीम की कप्तानी दी जानी चाहिए, ताकि विराट अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकें और देश के लिए लंबे समय तक खेल सकें।
हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग इस बात से सहमत नहीं है। हॉग का कहना है कि कोहली कप्तान की भूमिका में होने पर बेहतर बल्लेबाजी करते हैं। और उन्हें कप्तान पद से हटाने से टीम का कल्चर खराब होगा।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किए एक वीडियो में हॉग ने कहा, "जब वो कप्तान होता है तो विराट कोहली बेहतर बल्लेबाजी करता है, वो आगे से नेतृत्व करता है। रहाणे ने शानदार काम किया, वो हमेशा शांत रहता है और उत्तेजित नहीं होता है। लेकिन अगर आप कप्तान बदलेंगे तो इससे टीम का कल्चर बर्बाद हो जाएगा।"
बता दें कि भारतीय टीम ने रहाणे की कप्तानी में खेले पांच टेस्ट मैचों में से चार मैच जीते हैं और एक मैच ड्रॉ रहा। यानि कि टेस्ट क्रिकेट में रहाणे अजेय कप्तान हैं।
COMMENTS