ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जीत के लिये 444 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य दिया.ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन के स्कोर पर घोषित की. एलेक्स कैरी ने 105 गेंद में 66 और मिचेल स्टार्क ने 47 गेंद में 51 रन बनाये. दोनों ने सातवें विकेट के लिये 120 गेंद में 93 रन की साझेदारी की.
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 444 रनों के विशाल टारगेट के जवाब में भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 164 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. विराट कोहली 60 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद लौटे. अजिंक्य रहाणे भी 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विराट कोहली ने अपनी इस 44 रनों की पारी के दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 5000 रन बनाने का कारनामा कर दिया है. ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. कोहली से पहले सचिन ने ये मुकाम हासिल किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
- 6707 – सचिन तेंदुलकर
- 5000 – विराट कोहली*
- 4714 – ब्रायन लारा
- 4495 – डेसमंड हेन्स
- 4453 – विव रिचर्ड्स
कोहली एक टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं. कोहली से पहले डॉन ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया केे खिलाफ जबकि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ 5000 रन
- डॉन ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड (5028)
- सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया (6707)
- सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका (5108)
- विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (5003*)
यही नहीं, कोहली अब ICC नॉकआउट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ICC नॉकआउट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक रन
- 658 रन – विराट कोहली*
- 657 रन – सचिन तेंदुलकर
- 620 – रोहित शर्मा
- 514 – सौरव गांगुली
- 458 – युवराज सिंह
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले ये मुकाम विवियन रिचर्ड्स, डेसमंड हेन्स और सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों में 2000 रन
- विवियन रिचर्ड्स
- डेसमंड हेन्स
- सचिन तेंदुलकर
- विराट कोहली
एक टीम के खिलाफ 50+ औसत से 5000+ रन बनाने वाले खिलाड़ी
- सर डोनाल्ड ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड
- विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
ICC नॉकआउट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक रन
- 678*- विराट कोहली (18)*
- 657 – सचिन तेंदुलकर (14)
- 620 – रोहित शर्मा (17)
- 514 – सौरव गांगुली (8)
- 458 – युवराज सिंह (14)
- 309 – एमएस धोनी (13)
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन
- 6707 – सचिन vs ऑस्ट्रेलिया
- 5108 – सचिन vs श्रीलंका
- 5028 – ब्रैडमैन vs इंग्लैंड
- 5000 – कोहली vs ऑस्ट्रेलिया
- 4885 – संगकारा vs पाकिस्तान