×

IND vs AUS: दोहरे शतक से चूकने के बाद भी कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने 25 बार ये कारनामा किया.

TWITTER/BCCI

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए बेहतरीन साबित हुआ. अहमदाबाद टेस्ट की धीमी और सपाट पिच पर कोहली ने लंच के बाद शानदार शतक पूरा किया और फिर दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही 150 से ज्यादा का स्कोर बनाकर आउट हो गए. कोहली ने 364 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 186 रनों की पारी खेली. कोहली अपने दोहरे शतक से 14 रन से चूक गए. अगर कोहली अपना दोहरा शतक पूरा कर लेते तो वह टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाते.

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन बैडमैन के नाम दर्ज है. वहीं, दूसरे पायदान पर श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगाकारा और तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

  • 12- डॉन बैडमैन
  • 11- कुमार संगाकारा
  • 9- ब्रायन लारा
  • 7- विराट कोहली
  • 7- WR हेमंड
  • 7- महेला जयवर्धने

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले एक्टिव बल्लेबाज हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर संयुक्त रुप से जो रूट और केन विलियमसन हैं. तीसरे पायदान पर स्टीव स्मिथ हैं.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:

  • विराट कोहली – 186(364)
  • उस्मान ख्वाजा – 180(422)
  • शुभमन गिल – 128(235)

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये पहला शतक है और टेस्ट में 8वां सर्वोच्च स्कोर है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में पुणे में बनाया था.

टेस्ट में विराट का सबसे बड़ा स्कोर

  • 254* vs साउथ अफ्रीका, पुणे (2019)
  • 243 vs श्रीलंका, नागपुर (2017)
  • 235 vs इंग्लैंड, वानखेड़े (2016)
  • 213 vs श्रीलंका, दिल्ली (2017)
  • 211 vs न्यूजीलैंड, इंदौर (2016)
  • 204 vs बांग्लादेश, हैदराबाद (2017)
  • 200 vs वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड (2016)
  • 186 vs ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद (2023)

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने के मामलें में संयुक्त रुप से 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने 25 बार ये कारनामा किया. वहीं, ब्रायन लारा दूसरे नंबर पर हैं. संगाकारा का नंबर तीसरा है.

इंटरनेशनल में सर्वाधिक 150+ स्कोर

  • 25 – सचिन तेंदुलकर
  • 22 – ब्रायन लारा
  • 20 – कुमार संगकारा
  • 18 – डॉन ब्रैडमैन
  • 16 – विराट कोहली
  • 16 – वीरेंदर सहवाग
  • 16 – रिकी पोंटिंग
  • 16 – महेला जयवर्धने

टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक 150+ स्कोर

  • 20 – सचिन तेंदुलकर
  • 14 – वीरेंद्र सहवाग
  • 12 – सुनील गावस्कर
  • 11 – राहुल द्रविड़
  • 11 – विराट कोहली

सबसे कम पारियों में 75 शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • विराट कोहली – 552
  • सचिन तेंदुलकर – 566

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

  • 34357- सचिन तेंदुलकर
  • 28016- कुमार संगाकारा
  • 27483- रिकी पोंटिंग
  • 25957- महेला जयवर्धने
  • 25534- जैक कैलिस
  • 25233- विराट कोहली

भारत की ओर से साल 2023 में इंटरनेशनल शतक

  • शुभमन गिल- 5
  • विराट कोहली – 3
  • रोहित शर्मा – 2
  • सूर्य कुमार यादव – 1

trending this week