×

'विराट कोहली को मिले ज्यादा अधिकार तो दूसरों की नहीं सुनेंगे'

माइक ब्रेयर्ली ने महेंद्र सिंह धोनी को बेहतरीन वनडे कप्तान बनाया।

Virat Kohli © Getty Images

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइक ब्रेयर्ली को डर है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को अगर ज्यादा अधिकार मिल गए तो वो दूसरों के विचार नहीं सुनेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “मुझे कोहली को क्रिकेट खेलते देखना पसंद है। वो एक समझदार कप्तान है और मैदान पर उसकी मौजूदगी बेहद मायने रखती है। लेकिन उसके पास इतना करिश्मा, कलात्मकता और अधिकार है कि डर है कि वो कहीं सत्तावादी ना बन जाय।”

ब्रेयर्ली ने आगे कहा, “उसके पास लोगों को उनका काम बताने की क्षमता होनी चाहिए लेकिन अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा अधिकार हो जाते हैं तो आप दूसरों के दृष्टिकोण को नहीं देख पाते हैं। ज्यादा प्रभावशाली होने की वजह का मतलब ये भी है कि आप अपने विचार देने से डरते हैं। आपको टीम में 11 कप्तान चाहिए, ताकि आप इन-चार्ज बन सके।”

सफल कप्तानों के बारे में बात करते हुए ब्रेयर्ली ने महेंद्र सिंह धोनी को सर्वक्षेष्ठ कप्तान बताया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी महान वनडे कप्तान है लेकिन मैं निश्चित तौर पर नहीं कह सकता कि वो अच्छा टेस्ट कप्तान था। वो अपनी रणनीतियों में ज्यादा बदलाव नहीं करता था और उसने ज्यादा समय तक पांच दिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है। लेकिन वनडे में वो बेहद अच्छा था और वो सब कुछ खुद करता था और जिम्मेदारी लेता था।”

trending this week