@mufaddal_vohraविराट कोहली की फॉर्म लंबे समय से भले ही खराब चल रही हो लेकिन उन पर रन न बनाने का दवाब कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। इसकी गवाही कोहली का एक वीडियो दे रहा है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोहली आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए मैदान पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान कोहली डांस करते हुए कैमरे में कैद हो गए। कोहली के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कोहली मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं और पानी पीते हुए अपनी कमर को चारों तरफ मटका रहे हैं। वीडियो में कोहली को ठेंगा भी दिखाते देखा जा सकता है।
इंग्लैंड दौरे पर कोहली पहले भी मैदान पर डांस करते देखे जा चुके हैं। बर्मिंघम में 10 जुलाई को दूसरे T20I में कोहली बल्ले से तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके लेकिन उन्होंने अपने डांस मूव से स्टेडियम में मौजूद फैंस का खूब मनोरंजन किया था। विराट ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के दौरान दर्शकों के आग्रह पर जमकर डांस किया।
गौरतलब है कि कोहली लगभग 3 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने आखिरी शतक 19 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। इस साल कोहली IPL में भी कुछ खास नहीं कर सके थे और अब इंग्लैंड दौरे पर भी उनका बल्ला लगातार खामोश है। इस बीच कई पूर्व क्रिकेटर कोहली को टीम से बाहर करने की मांग कर चुके हैं।