×

ओडिशा रेल हादसे पर विराट कोहली ने जताया दुख, ट्वीट कर लिखी यह बात

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई, हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई.

Virat Kohli

Virat Kohli

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुए भीषण रेल हादसे में सैकड़ों लोगो की मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस रेल हादसे से काफी दुखी है. कोहली ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है.

विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा…ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ, मेरे सहानुभूति उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं.

विराट कोहली इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हिस्सा लेने लंदन में है.  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना है. यह मैच सात जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा.

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से अभी तक 280 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. शु्क्रवार की शाम करीब 7 बजे हुए इस हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच तबाह हो गए.

trending this week