×

WTC फाइनल में विराट कोहली की नजर होगी डॉन ब्रैडमैन के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर

विराट कोहली के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है.

virat kohli

@BCCI

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल में भारतीय टीम का 7 जून से लंदन के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होने जा रहा है जिसमें विराट कोहली पर सभी की निगाहें लगी होंगी. इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम को अगर अच्छा स्कोर खड़ा करना है तो कोहली को अपने बल्ले से कमाल करना ही होगा. वैसे भी विराट की हालिया फॉर्म से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले से इस सीजन IPL में जमकर रन निकले हैं.

कोहली के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है. अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह डॉन ब्रैडमैन के शतकों की रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में 29 शतक दर्ज हैं जबकि कोहली ने अब तक 28 शतक जड़े हैं.

WTC फाइनल में कोहली शतक लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 76 शतक लगाने वाले क्रिकेटर भी बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 76 इंटरनेशनल शतक 587 पारियों में लगाए थे. वहीं, कोहली 554 पारियों में 75 शतक लगा चुके हैं.

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक

  • सचिन तेंदुलकर- 100
  • विराट कोहली- 75
  • रिकी पोंटिंग- 71
  • कुमार संगकारा- 63
  • जैक कैलिस- 62

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

  • सचिन तेंदुलकर – 51
  • जैक कैलिस – 45
  • रिकी पोंटिंग – 41
  • कुमार संगकारा – 38
  • राहुल द्रविड़- 36

संभावित प्लेइंग इलेवन: 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत/इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

trending this week