विराट कोहली छठी 'बार'...नर्वस नाइंटीज के 'शिकार'
कोलकाता वनडे में विराट कोहली 92 रन बनाकर आउट हुए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली 92 रन बनाकर आउट हो गए। इसके साथ ही कोहली अब तक अपने वनडे करियर में कुल 6 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइंटीज पर आउट होने वाले कोहली संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा (18) बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन (7), एम एस धोनी (6), सौरव गांगुली (6), विराट कोहली (6) बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। ये भी पढ़ें: टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नहीं बनी है नंबर-1, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप
भले ही कोहली शतक से चूक गए हों लेकिन उन्हें बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। कोहली ने मैच के बाद कहा कि वो विकेट पर रुककर खेलने की कोशिश कर रहे थे। पिच बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी और उन्होंने हालात के मुताबिक बल्लेबाजी की। कोहली ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा कि अगर गेंदबाज विकेट नहीं निकालते तो मैच जीतना मुश्किल हो सकता था लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और हमें मैच जिता दिया।
विराट कोहली जब 92 रन थे तो उन्हें कूल्टर नाइल ने बोल्ड कर दिया। विराट कोहली ने शरीर के पास आती हुई गेंद को थर्ड मैन पर खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेट पर जा लगी। कोहली की बेहतरीन पारी और भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है। इसके अलावा टीम इंडिया सीरीज में भी 2-0 से आगे हो गई है।
Also Read
- IND VS AUS: भारतीय टीम ने नौ स्पिनरों के खिलाफ किया अभ्यास, द्रविड़ ने गिल को दिया स्वीप खेलने का मंत्र
- विराट कोहली ने नया फोन खोने पर जाहिर किया दर्द, जोमैटो का मजेदार कमेंट हुआ वायरल
- साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया जीतेगी टेस्ट सीरीज, यह होगा अंतर
- विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट से पहले खोया नया फोन, ट्ववीट कर दी जानकारी, सोशल मीडिया पर आया यह रिएक्शन
- IND vs AUS: विराट कोहली लगा सकते हैं इन 3 रिकॉर्ड्स पर निशाना
COMMENTS