भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खामोश रहा. विराट कोहली सिर्फ 14 रन की पारी खेलकर मिशेल स्टॉर्क की गेंद पर बोल्ड हो गए. कोहली स्टॉर्क की गेंद की अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए और स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. कोहली के आउट होते ही स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस के बीच सन्नाटा छा गया, स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा भी निराश नजर आई. वहीं कोहली के फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है.
मिशेल स्टॉर्क की गेंद जो टप्पा के बाद अतिरिक्त उछाल के साथ बाहर निकल रही थी, इस गेंद पर विराट कोहली को बल्ला लगाने पर मजबूर होना पड़ा, क्योंकि ऑफ स्टंप की लाइन में और यह उनके शरीर के बहुत करीब थी. गेंद दूसरे स्लिप की तरह हवा में गई, जहां मौजूद स्टीव स्मिथ ने हवा में जंप लगाकर कैच को लपक लिया.
विराट कोहली से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थी, मगर भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस बड़े मैच में निराश किया. सोशल मीडिया यूजर्स को कोहली का इस तरह आउट होना रास नहीं आया और उन्होंने उनकी जमकर क्लास लगा दी.
सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन: