'वनडे में स्टीवन स्मिथ से अच्छे बल्लेबाज हैं विराट कोहली'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज से पहले बड़ा बयान दिया है। क्लार्क ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को स्टीवन स्मिथ से अच्छा वनडे बल्लेबाज बताया है। क्लार्क ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि 50 ओवर के खेल में विराट कोहली स्टीवन स्मिथ से थोड़ा आगे हैं। स्मिथ अच्छे टेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन विराट का वनडे में जवाब नहीं।' क्लार्क ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि अगले कुछ दिनों तक लोग विराट और स्मिथ के बारे में ही बात करने चाहेंगे लेकिन आखिर में सिर्फ यही देखा जाएगा कि विजेता टीम कौन होगी। इससे फर्क नहीं पड़ेगा कि विराट ज्यादा रन बनाते हैं या स्मिथ, फर्क पड़ेगा कि किस कप्तान की टीम ने जीत दर्ज की है।'
मौजूदा वनडे फॉर्म की बात करें तो विराट कोहली के आगे दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं ठहरता। दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे शतक लगा चुके हैं, जिसमें से 3 शतक पिछली 10 पारियों में निकले हैं। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 55.66 है जबकि पिछली 10 पारियों में वो 63.62 के औसत से रन बना रहे हैं। विराट कोहली साल 2017 में सबसे ज्यादा 1017 रन बना चुके हैं।
इस साल विराट कोहली कुल 4 शतक जड़ चुके हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 92.45 है। साफ है विराट कोहली के ये आंकड़े देखकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। वैसे ये भी सच है कि कंगारू टीम ने टेस्ट सीरीज में विराट के बल्ले को खामोश रखा था। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ 9.2 की औसत से 46 रन ही बना सके थे। बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम इंडिया के खिलाफ 'जंग का ऐलान' !
2017 में स्टीवन स्मिथ भी फॉर्म में
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी इस साल वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है। स्मिथ ने 2017 में खेले 8 मैच में 61.40 के औसत से 307 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 108 रन रहा है।
Also Read
- आध्यात्मिक यात्रा पर कोहली, ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम में पहुंचे
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से छुट्टी इंजॉय करते नजर आए कोहली, शेयर की तस्वीर, फैंस ने लुटाया प्यार
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
- विराट कोहली vs बाबर आजम की बहस में कूदे मिस्बाह उल हक, बताया कौन है बेहतर
- IND vs AUS: जैसे ही कोहली ही बल्लेबाजी करने आएं... जेसन गिलेस्पी ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह
COMMENTS